मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी से आरएसएस ने तोड़ा नाता लेकिन…

दिल्ली। राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इफ्तार पार्टी के मामले में खुद को मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच से अलग कर लिया है। आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य का कहना है कि संघ ने ऐसा कोई आयोजन नहीं कराता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच एक स्वतंत्र  मुस्लिम संगठन है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि राष्‍ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर संघ इसका समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में अमित शाह ने कहा-यूपी में साढ़े तीन मुख्‍यमंत्री

मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी पर हुआ था बवाल

इससे पहले खबरें आई थीं कि संघ से जुड़ेे संगठन मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच ने दो जुलाई को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी बुलाया गया है। हालांकि कश्‍मीर के पंपाेेर में आतंकी हमले के बाद यह न्योता वापस ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर ने कहा- ईद का मतलब बकरों की हत्या नहीं

इस इफ्तार पार्टी के खिलाफ शिवसेना और संघ हिन्दू महासभा ने आरएसएस को निशाने पर ले लिया था। दरअसल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार हैं। इंद्रेश आरएसएस के बड़े नेता हैं। लेकिन अब मनमोहन वैद्य की सफाई के बाद मामला ठण्‍डा पड़ता दिख रहा है।

LIVE TV