उत्तर कोरिया ने किया चार हजार किमी मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण

मुसुदन बैलिस्टिक मिसाइलसियोल: उत्तर कोरिया ने बुधवार को मध्यम दूरी की छठी संदिग्ध मुसुदन बैलिस्टिक मिसाइल दागी। कहा गया कि पांचवां मिसाइल परीक्षण असफल होने के बाद उसने एक ही दिन में दूसरी बार इसका परीक्षण किया।

सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि मुसुदन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण पूर्वी तटीय क्षेत्र वॉन्सन से स्थानीय समयानुसार सुबह 8:05 बजे किया गया।

मुसुदन बैलिस्टिक मिसाइल की जद में अमेरिकी क्षेत्र

फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि उत्तर कोरिया का यह छठा मिसाइल परीक्षण सफल रहा या नहीं। मुसुदन मिसाइल की मारक क्षमता करीब 3,000 से 4,000 किलोमीटर है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अमेरिकी क्षेत्र जैसे गुआम और अलास्का तक पहुंचने में सक्षम है।

माना जा रहा है कि इस परीक्षण से एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने वॉन्सन क्षेत्र के करीब सुबह 5:58 बजे पर मुसुदन मिसाइल का परीक्षण किया था लेकिन यह संभवत: असफल रहा।

LIVE TV