‘गठबंधन की चाहत में मुलायम सिंह यादव ने मांगी थी भीख’

मुलायम सिंह यादवलखनऊ| सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के दौरान पत्ता साफ़ होने से बौखलाए राष्‍ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने मुलायम सिंह यादव पर बड़ा आरोप लगाया है| उन्होंने मुलायम सिंह पर रालोद को गठबंधन करने के लिए ऑफर देने का आरोप लगाया है|

जयंत चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह उनसे इस कदर गठबंधन की चाहत रखते थे कि फोन पर रो पड़े थे| लेकिन ऐसा नहीं हुआ| लेकिन इससे रालोद और मजबूत हुई|

मुलायम सिंह यादव ने किया फोन

मथुरा में जनसभा के दौरान उन्‍होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हमें तोड़ना चाहा लेकिन रालोद कमजोर नहीं हुई| हम इससे और ज्‍यादा ताकतवर हुए हैं| मुलायम सिंह यादव फोन पर रो रहे थे और मदद के लिए विनती कर रहे थे इसलिए अजीत सिंह ने गठबंधन पर फैसला कर लिया था|

अखिलेश यादव पर बरसते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 600 मीटर तक मेट्रो ट्रेन चला देना और इसका जोर-शोर से प्रचार करना विकास नहीं छलावा है। परिवार के लोगों से झगड़ना अखिलेश यादव की आदत है|

रालोद पश्चिमी यूपी में बड़ी ताकत है। यहां पर उसकी अच्‍छी खासी पकड़ है। रालोद चाहती थी कि सपा-कांग्रेस गठबंधन में साथ आने से पश्चिमी यूपी की ज्‍यादातर सीटों पर वह चुनाव लड़े। लेकिन अखिलेश यादव ने इससे इनकार कर दिया।

LIVE TV