सपा-कांग्रेस गठबंधन से पापा मुलायम नाराज, नहीं करेंगे प्रचार  

मुलायम सिंहलखनऊ। एक ओर सीएम अखिलेश और राहुल गांधी बांहों में बाहें डाले अपने याराने के बल पर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं। वहीं पापा मुलायम ने एक सिरे से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कड़े शब्दों में इस गठबंधन को गैर जरूरी करार दिया। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी को किसी गठबंधन की कोई जरूरत नहीं। सपा अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम थी। इसके साथ ही मुलायम सिंह ने पार्टी का प्रचार करने की बात पर हाथ खड़े कर दिए हैं।

मुलायम सिंह गठबंधन से निराश   

मुलायम ने आगे कहा कि मैं अखिलेश की इस राजनीतिक समझ के खिलाफ हूं। हमारे जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं वो अब क्या करेंगे? पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया है।

मुलायम के इस बयान से सपा में घमासान के दिन फिर याद आ गए हैं। गौरतलब है कि पहले भी मुलायम ने कांग्रेस से गठबंधन का विरोध किया था। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा सिर्फ विलय ही हो सकता है।

मुलायम ने प्रचार करने से भी इनकार कर दिया। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (रविवार) को लखनऊ में रोड शो किया, जिसमें राहुल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री एक युवा बनेगा। अखिलेश फिर से यूपी के सीएम बनेंगे।

LIVE TV