मुरादाबाद मंडल में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, 11 और रामपुर में मिले दो कोरोना संक्रमित…

मंडल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मिली लखनऊ से रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें गलशहीद, आर्य नगर, सिविल लाइन, बिलारी, कोतवाली, सम्राट शोक नगर के लोगों में आठ पुरूष और तीन महिलायें शामिल हैं।

रामपुर में मिले दो कोरोना संक्रमित

रामपुर।  जिले में कोरोना के दो संक्रमित मिले हैं। इनमें एक दिल्ली से आया युवक है। इसके अलावा 179 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 23 जून को भेजे सेंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है। इनमें 179 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। दो युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें एक युवक शाहबाद के फराशखाना मुहल्ले का है, जो दिल्ली में वेंडर था। वह 23 जून को रामपुर आया था। उसका सेंपल लेकर जौहर यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया था। दूसरा मिलक के निपनिया गांव का है, जो होम क्वारंटाइन में था। अब उसके संक्रमित होने के बाद उसे भी कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना के अब तक 347 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि 270 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज 75 हैं। 

LIVE TV