रिकार्ड मुनाफे के बाद भी सहमी दिग्गज कार कम्पनी टोयोटा

मुनाफेटोक्यो| जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स ने बुधवार को पिछले वित्त वर्ष में रिकार्ड मुनाफा होने की घोषणा की, लेकिन कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में मुनाफे में 35 फीसदी की कमी होने की संभावना है।

मुनाफे में हो रही लगातार बढ़ोतरी

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि मार्च 2016 में खत्म हुए वित्त वर्ष में मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़कर 21.3 अरब डॉलर (2310 अरब येन) रहा। उसके मुनाफे में पिछले तीन सालों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

लेकिन इसमें यह कहा गया है कि येन के मूल्य में तेज गिरावट के कारण इस साल उसका शुद्ध मुनाफा 13.8 अरब डॉलर की कमी के साथ 20.2 अरब होने की संभावना है।

टोयोटा ने कहा कि इस साल डॉलर का मूल्य औसतन 105 येन तक होने का अनुमान है। जबकि पिछले साल तक डॉलर का मूल्य औसतन 120 येन रहा था।

टोयोटा के अध्यक्ष अकियो टोयोडा ने कहा, “डॉलर के मुकाबले येन के मूल्य में तेज गिरावट से कंपनी को फायदा हुआ, जो हमारी वास्तविक क्षमताओं के स्तर से भी ज्यादा है।”

लेकिन इसके कारण “हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस साल स्थितियां पूरी तरह हमारे प्रतिकूल होने की संभावना है।”

LIVE TV