मुठभेड़ में गौ-हत्या करने वाले अपराधी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Riport- LALIT PANDIT

नोएडा-नोएडा के थाना 39 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में गाय की हत्या करने वाले 2 बदमाश घायल जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल हो गये। घायल बदमाशो को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

आज दिनांक 14.11.2019 को समय लगभग सुबह 03:40 बजे थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस को सेक्टर 38ए कब्रिस्तान के पास खाली जगह मे कुछ लोगो द्वारा गौवंशीय पशु का वध किये जाने की सूचना प्राप्त हुयी। पुलिस तत्काल एक्सप्रेसवे से बोटेनिकल गार्डन की ओर सडक के किनारे खाली जगह पर पहुंची तो गौवंशीय पशु का वध करने वाले 04 बदमाशो को वहां पाया जिन्होने पुलिस को देखते ही पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही मे गोली चलायी गई। जिससे दो बदमाश घायल हो गये, जबकि दो भागने मे सफल हो गये।

आपको बता दे पुलिस ने मौके पर एक मृत कटा हुआ गौवंशीय पशु तथा वध करने के उपकरण, गंडासा, रस्सी और एक ऑटो बरामद किया।पुलिस ने वही दोनो घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अदद तमंचे देशी 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस बरामद हुये।

दोनो घायल बदमाशो में से पहला फरमान उम्र 21 वर्ष जो जिला अमरोहा का रहने वाला है, फिलहाल मोहल्ला कुरैशियान कस्बा उझारी थाना बटला हाउस जामिया नगर दिल्ली में रह रहा है तथा नाजिम पुत्र जाकिर उम्र 35 वर्ष निवासी पी-41 गली नम्बर 05 भी बटला हाउस जामिया नगर का ही रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने दोनों को ही हिरासत मे लेकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा भेजकर गया, वही पुलिस भागे हुये बदमाशो के नाम नौशाद तथा कामिल, निवासी गण कस्बा उझारी थाना सैदनगली जिला अमरोहा की तलाश में जुटी है।

खुशखबरी ! युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन विभागों में निकली बम्पर भर्तियां…

पुलिस ने इन चारो अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानून अनुसार कार्यवाही करेगी तथा अभियुक्तो के विरूद्ध अन्य कई अभियोग पंजीकृत होना संभावित हो, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी थाना सैदनंगली अमरोहा एवं थाना जामिया नगर दिल्ली व आसपास के क्षेत्र से की जा रही है।

LIVE TV