मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंदी को शानदार खेलना होगा : फेडरर

मेलबर्न। मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कहा है कि आगामी आस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें हराने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के लिए फेडरर को तीसरी वरीयता दी गई है। उनके अलावा वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को शीर्ष और स्पेन के राफेल नडाल को दूसरी वरीयता मिली है।

फेडरर ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,”मैं शानदार टेनिस खेल रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वी को शानदार खेल दिखाना होगा।”

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सोमवार को उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे।

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का विरोध करने वालों को अनुपम खेर ने दिया मुंह तोड़ जवाब कहा- राजनीतिक..

स्विस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस्तोमिन से सतर्क हैं, जिन्होंने 2017 में मौजूदा चैम्पियन जोकोविक को हराया था।

वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने कहा, “मुझे पता है कि डेनिस नोवाक का क्या किया था। उन्होंने जब से नोवाक को यहां हराया था तब से ही मैंने उनके खेल को करीबी से देखा है। वह फास्ट कोर्ट पर अच्छा कर सकते हैं।”

शोधकर्ताओं ने पीठ-दर्द की किस्मों का लगाया पता, इन लोगों में होता है सबसे ज्यादा

फेडरर ने करियर के अब तक सभी छह मुकाबलों में इस्तोमिन को मात दी है। वह सोमवार से अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की शुरुआत करेंगे।

LIVE TV