मुजफ्फरनगर में पुलिस और गौ-तस्करों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

REPORT – VIJAY KUMAR

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस आज कल बदमाशो के सफाये में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई है। सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक घंटो के अंदर दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को लगड़ा कर गिरफ़्तार किया है।

दरअसल पहली मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव की नहर की पटरी पर उस समय हुई जब पुलिस को गौतस्करों की सूचना मिली थी। जिसपर भोपा पुलिस ने स्कूटर सवार तीन युवकों का पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया।

गौ तस्कर गिरफ्तार

जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश फैजान पुलिस की गोली लगने से जहाँ घायल हो गया, तो वही बदमाशो की गोली से एक पुलिस का सिपाही घायल हुए है।

पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश फैजान के दो साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने 50 किलो गौमाँस एक देशी तमंचा, एक स्कूटर ओर भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए है।

इस मुठभेड़ को अभी एक घंटे भी नही हुए थे, कि मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ उस समय हो गई जब मंडी पुलिस ने भोपा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।

उसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का ईशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

मुज़फ्फरनगर के मेरठ करनाल रोड पर ट्रक ने मारी कार को टक्कर, तीन घायल, दो की दर्दनाक मौत

जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर कई किलोमीटर दूर बदमाशों को घेर कर जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश नवाब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक स्कूटी ओर भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए है तो वही पुलिस की माने तो गिरफ्त में आया बदमाश नवाब पहले भी कुछ महीने पूर्व मुठभेड़ में जेल जा चुका है। नवाब पर सहारनपुर ओर मुजफ्फरनगर में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।

LIVE TV