मुजफ्फनगर : हाईटेंशन तार टूटा, करंट से दो युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जर्जर हाईटेंशन लाइन ने दो युवकों की जान ले ली। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव नगवा और फुगाना क्षेत्र के शरणावली गांव में एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया था। नगवा मेंं सबमर्सिबल पंप से पानी निकाल रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। शरणावली में करंट फैलने से विधवा महिला की मौत हो गई। दोनों ही इलाकों में करंट लगने से कई लोग झुुलस भी गए और घरों के उपकरण जल गए।

बुढाना क्षेत्र के गांव नगवा में ग्रामीणों के घरों में कनैक्‍शन वाली एलटी लाइन के ऊपर ही एचटी लाइन जा रही है। आज दोपहर में एचटी लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन में छू गया जिससे अचानक एलटी लाइन के फेस में भी एचटी लाइन का करंट दौड़ने लगा। सबमर्सिबल पंप पर पानी चला रहे दीपक पुञ सुखपाल शर्मा की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग करंट लगने से झुलस गए। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पंद्रह लाख रुपए के उपकरण भी एचटी लाइन के करंट आने से फुंक गए हैं।

उधर फुगाना क्षेत्र के गांव सरनावली में भी इसी तरह से एचटी लाइन का तार एलटी लाइन पर गिर गया जिससे घरों में कई उपकरण फुंक गए। तार टूटकर गिरने से उर्मिला पत्‍नी महिपाल की करंट लगने से मौत हो गई जबकि विकास, निर्मला, सिमलेश, लीलावती, मनीष शिवानी आदि करंट लगने से झुलस गए। नगवा में करंट से मरे युवक के परिजनों ने बुढ़ाना थाने पर घटना के संबंध में तहरीर देकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

LIVE TV