Live: हालत बेहद नाजुक, वेंटीलेटर पर जयललिता, समर्थक की मौत

मुख्‍यमंत्री जयललितातमिलनाडु। मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटीलेटर) पर रखा गया है। अपोलो अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद से तमिलनाडु में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उन्हें रविवार देर शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।अस्‍पताल के बाहर उनके हजारों समर्थक इकट्ठे हो रखे हैं, जो लगातार दुआएं कर रहे हैं।

जयललिता के हार्ट अटैक की खबर से दुखी एक समर्थक की मौत हो गई है। कडलोर जिले के गांधी नगर में रहने वाले एआईएडीएमके कार्यकर्ता ने बीती रात जया की हालत नाजुक होने की खबर सुनी और उसकी सेहत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

उधर, AIADMK  नेता शरद कुमार ने अस्पताल के बाहर मीडिया को बताया कि डॉक्टर ‘अम्मा’ का हर जरूरी इलाज कर रहे हैं। डीजीपी ने सभी जिले के एसपी को अलर्ट रहने को कहा है। जयललिता की सेहत के मद्देनजर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से बात की। राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कोई परेशानी नहीं है। हालांकि एहतियातन संवेदनशील जगहों पर फोर्स बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के साइड-इफेक्ट, एटीएम में खड़े लोगों के वाहन चोरी

कुछ दिन पहले अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ हो गई हैं।’’ जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्‍टर्स से बात की थी। वहीं पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने उनके जल्‍द ठीक होने की कामना की थी। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी ट्वीट के जरिए जयललिता के ठीक होने की कामना की। सीएम जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मुंबई से चेन्नई लौट आए हैं।

उधर, इस मामले में एआईएडीएमके से निष्‍कासित सांसद शशिकला पुष्‍पा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जयललिता की सेहत के बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए। लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं।

 

LIVE TV