मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का बलूनी का ऐलान

मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शुक्रवार को हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए बलूनी ने कहा कि हरीश रावत यमुनोत्री से लेकर धारचूला तक जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वो उनके खिलाफ लड़ेंगे

बलूनी ने कहा कि बीजेपी का कोई भी सामान्य कार्यकर्ता सरकार के मुखिया को चुनाव में मात देने को तैयार है। अगर पार्टी नेतृत्व ने मुझे ये अवसर दिया तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

बलूनी ने कहा कि हरीश रावत कभी भी उत्तराखंड बनाने के समर्थक नहीं रहे। लेकिन जैसे ही राज्य बना रावत ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगा दिया। आखिरकार उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने क्या किया, किसी से छुपा नहीं है।

मालूम हो कि बलूनी को टीम मोदी का करीबी माना जाता है। बलूनी मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी उनके लिए चुनाव प्रचार करने आ सकते हैं।

LIVE TV