धारचूला से हरीश रावत नहीं हरीश धामी लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री हरीश रावतमुनस्यारी। लंबे समय से धारचूला विधानसभा से सीएम के चुनाव लड़ने को लेकर लग रही अटकलों पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार शाम स्वयं ही विराम लगा दिया। उन्होंने महोत्सव के मंच से जनता से हरीश धामी को वर्ष 2017 के विधान सभा में चुनावी विजय दिलाने की अपील की है।

धारचूला विधान सभा से वर्ष 2017 के चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत और वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी में से किसी एक के चुनाव लड़ने की लंबी समय से अटकलें लगती रही हैं।

मुख्यमंत्री रावत को भाजपा के नेता भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने मुनस्यारी महोत्सव के मंच से क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो की जानकारी देने के बाद जिस अंदाज में जनता से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश धामी के हाथ मजबूत करने की अपील की, उसके बाद साफ है कि अब सीएम प्रदेश की किसी और सीट से अपना भाग्य आजमाएंगे।

धारचूला सीट पर भी कांग्रेस की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। माना जा रहा है कि सीएम रामनगर या किसी अन्य विधान सभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हालांकि अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।

LIVE TV