मुख्यमंत्री सिंचाई फंड के बचे कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंडलखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये के मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड के माध्यम से निर्माणाधीन आवश्यक परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि सिंचन क्षमता का सृजन करने के लिए कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।

कैग की रिपोर्ट से डूबी अखिलेश की लुटिया, राज वही पुराना पर भाजपा बुलंद

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वरुणा नदी के पुनर्जीवीकरण करने के लिए चेनलाइजेशन एवं तटीय विकास का कार्य 53 फीसदी हो जाने के बाद बचे हुए कार्यो को इसी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाए।

मुख्य सचिव शनिवार को शास्त्री भवन सभागार में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो हजार राजकीय नलकूपों का निर्माण कराए जाने की सभी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। किसानों को सिंचाई के लिए रोस्टर के अनुसार पानी उपलब्ध कराने की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित पुराने बांधों की मरम्मत कराकर उनकी क्षमता बढ़ाई जाए।

LIVE TV