मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कम्पनियों को दिए ये निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कम्पनियों से कहा है कि वे एक लाख नये कृषि बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। इसके साथ ही गहलोत ने भीषण गर्मी के बीच पेयजल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए कहा है ताकि गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता बाधित नहीं हो।

गहलोत ने यहां ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य की बिजली कम्पनियों को एक लाख नये कृषि बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि एक लाख विद्युत कनेक्शन के लक्ष्य के तहत अब तक 65 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने जनवरी में घोषणा की थी कि बकाया पड़े एक लाख कृषि कनेक्शन जून तक दिए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, विपक्ष में इस्तीफे का दौर जारी

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में सभी ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं को आवश्यकता के अनुरूप थ्री-फेज और सिंगल फेज बिजली उपलब्ध करायें। साथ ही, पेयजल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाये, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता बाधित नहीं हो।

LIVE TV