मुकेश अंबानी ने किया रईस को सपोर्ट, कहा- वास्तव में गुजरात की हवा में व्यापार है साहब

मुकेश अंबानीमुंबई : शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ने शानदार कमाई की है. फिल्म की एक्टिंग से लेकर डायलॉग ने काफी तारीफें बटोरी है. इस फिल्म के डॉयलाग ‘गुजरात की हवा में व्यापार है साहेब’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. मुकेश अंबानी ने भी इस डायलॉग को लेकर कमेन्ट किया है. मुकेश ने तीन दिवसीय नॉसकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम को संबोधित करते वक्त उन्होंने भी गुजरात के व्यापार को इसी ऐंगल से जोड़ते हुए लोगों के सामने रखा.

मुकेश अंबानी का जोक

मुकेश ने कहा कि एक गुजराती ने फ्लाइट में बैठे-बैठे एक सॉफ्टवेयर गुरु को मूर्ख बना दिया. ऐसा पहली बार हुआ कि जब लोग मुकेश मजाक कर रहे थे. अंबानी ने कहा, ‘एक बार एक गुजराती और एक सॉफ्टवेयर गुरु एक ही फ्लाइट में जा रहे थे. फ्लाइट ने जब कुछ दूर उड़ान भर लिया तो सॉफ्टवेयर गुरु ने गुजराती से कहा कि चलो एक गेम खेलते हैं. सॉफ्टवेयर गुरु ने शर्त रखी कि मैं तुम मुझसे एक सवाल पूछोगे, अगर मैं उस सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो मैं तुम्हें 100 रुपए दूंगा. उसके बाद मैं तुमसे सवाल पूछुंगा और अगर तुम जवाब नहीं दे पाए तो मैं तुम मुझे 10 रुपए ही दे देना. गुजराती यह शर्त सुनकर मान गया.’

सॉफ्टवेयर गुरु ने गुजराती से एक कठिन सवाल पूछा. गुजराती इस सवाल को जबाव नहीं दे पाया उसने तुरंत 10 रुपये निकालकर सॉफ्टवेयर गुरु को दे दिया. सॉफ्टवेयर गुरु खुश हो गया.

इसके बाद गुजराती ने पूछा कि ऐसा कौन सा जानवर है, जो पहाड़ पर चढ़ता तो 4 पैरों से है लेकिन उतरता 3 पैरों पर है. सॉफ्टवेयर गुरु को इसका जवाब नहीं मिला.

हार मानते हुए सॉफ्टवेयर गुरु ने 100 रुपए गुजराती को दे दिए.

सॉफ्टवेयर गुरु को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई. वह इसका जवाब जानना चाहता था लेकिन गुजराती ने नहीं बताया. उसने भी गुजराती से यही सवाल पूछा कि बताओ कौन सा जानवर है जो पहाड़ पर चढ़ता तो 4 पैरों से है लेकिन उतरता 3 पैरों पर है.

गुजराती ने उसके हाथों पर 10 रुपए रख कर कहा कि ये लो 10 रुपए मुझे भी नहीं पता. गुजराती ने एक पढ़े-लिखे सॉफ्टवेयर गुरु को बेवकूफ बनाकर 80 रुपए कमा लिए.

LIVE TV