मथुरा हिंसा : एसएसपी, डीएम पर मुकदमे की मांग

मुकुल द्विवेदी लखनऊ| मथुरा में जवाहरबाग हिंसा में मारे गए पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी के परिजनों ने हालात से कथित तौर पर ठीक से न निपटने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी (डीएम) तथा जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) के खिलाफ मुकदमा चलाने की बुधवार को मांग की। मुकुल द्विवेदी के छोटे भाई प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को पूरे मामले तथा किन परिस्थितियों में हिंसा हुई, इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करानी चाहिए।

मुकुल द्विवेदी परिवार बैठेंगा धरने पर

प्रफुल्ल ने कहा कि अगर तत्कालीन जिलाधिकारी राजेश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मुकुल द्विवेदी  के माता-पिता, उनकी विधवा व उनके दोनों बच्चे मथुरा के जवाहरबाग में धरने पर बैठेंगे। मारे गए एसपी के परिजनों ने राकेश सिंह तथा राजेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इनका कहना है कि इन दोनों अफसरों ने दो जून को पुलिस को बिना तैयारी के जवाहरबाग जाने का आदेश दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के खिलाफ अभी भी गुस्सा है। मथुरा पुलिस बल में बहुत से लोग हिंसा की घटना के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

जवाहरबाग में बीते दो जून को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने आरोप लगाया, “अतीत में फिरोजाबाद में हिंसा भड़कने के बाद राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अपने राजनीतिक संबंधों के बूते वह फिर अच्छी पोस्टिगं पाने में कामयाब रहे।”

LIVE TV