मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जताई बाढ़ की आशंका

मुंबई में हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी महानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण मुंबई में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी भर गया है वहीं हवाई यातायात भी इससे प्रभावित हुआ है।

मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने मुंबई में तीन से पांच जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है। अनुमान है कि इस दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में 1 दिन में 200 मिलीमीटर या उससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है। जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। मुंबई में जैसी बारिश जून के आखिर में हुई है, जुलाई की शुरुआत कुछ उसी तरह पर होने की संभावना है।

भारी बारिश और जल जमाव का असर मुंबई की ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है। पालघर में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। बारिश का पानी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस रहा है।

लूट के इरादे से घूम रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाईं गोलियाँ, तीनों बदमाश गिरफ्तार

जलजमाव और भारी बारिश के कारण सोमवार को ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द

मुंबई-पुणे डाउन रेल लाइन पर जामब्रंग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस कारण 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि मुंबई से पुणे के लिए रवाना होने वाली इंटर सिटी ट्रेनों को आज सुबह रद्द कर दिया गया है और पुणे से मुंबई के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को इगतपुरी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। यह जानकारी मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

LIVE TV