मुंबई में फिर कहर बनी बारिश, 4 मंजिला इमारत ढहने के बाद उठाए गए यह कदम

मुंबई में बारिश एक बार फिर कहर बनकर सामने आई है। मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में बीती रात तकरीबन 11 बजे 4 मंजिला रिहायशी इमारत ढह गयी। इस हादसे में तकरीबन 11 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इमारत के मलबे के नीचे से दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है।

बीएमसी के एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गयी कि मलवनी इलाके के अब्दुल हमीद रोड के न्यू कलेक्टर कम्पाउंड में बुधवार रात तकरीबन 11.15 बजे यह हादसा हुआ। इसके बाद दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव व तलाश अभियान शुरु किया गया। हादसे में 8 बच्चों और 3 वयस्कों की मौत हो गयी है।

हादसे को लेकर बीएमसी ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया कि आसपास की तीन और इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है क्योंकि इनकी हालत ठीक नहीं ंहै। बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी के साथ डीसीपी साउथ जोन विशाल ठाकुर ने ताया कि अब तक महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को निकाला जा चुका है इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल इस इमारत के ढहने की असल वजह का पता नहीं चल सका है लेकिन मलबे में से लोगों के रेसक्यू जारी है।

LIVE TV