आईपीएल : सनराइजर्स को जीत की हैट्रिक से रोकना चाहेगा मुंबई

मुंबई इंडियंसमुंबई अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कोशिश अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की हैट्रिक से रोकने की होगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

मुंबई ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में उसे जीत मिली है और एक में हार। वहीं हैदराबाद ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

दोनों टीमों के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों में मुंबई के पास नितीश राणा, क्रुणाल और हार्दिक पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी हैं तो सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान और हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स हैं।

कोलाकात के खिलाफ मुंबई की जीत में टीम के हर खिलाड़ी का योगदान था। क्रुणाल ने जहां अपनी गेंदबाजी से कोलकाता के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया था तो राणा और हार्दिक ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

मुंबई की उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से होंगी। गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के होने से टीम मजबूत है। हालांकि टीम गेंदबाजी में एक बदलाव कर सकती है। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेघन की जगह उनके हमवतन टिम साउदी को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

वहीं, लगातार दो जीत के बाद सनराइजर्स की टीम आत्मविश्वास से भरी है। टीम काफी संतुलित है और साथ ही उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं।

बल्लेबाजी में शिखर धवन, डेविड वार्नर, युवराज सिंह, हेनरिक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजी में आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, हेनरिक्स टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

LIVE TV