मुंगेर गोलीबारी:राज्यपाल से मिले कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला,ये रखी मांग

बिहार में विधानसभा चुनाव के मध्य मुंगेर में हुई गोलीबारी की घटना से राज्य का सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुंगेर लाठीचार्ज और फायरिंग को लेकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा, हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। वहीँ उन्होंने मांग की कि मारे गए व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुंगेर में हुए गोलीकांड को लेकर गुरूवार को पुनः बवाल हुआ। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। उग्र भीड़ द्वारा कई पुलिस वाहन फूँक दिया गया। एसडीओ व डीएसपी के दफ्तर एवं आवास पर भी पथराव किया गया। जिले की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिला कलेक्टर राजेश मीणा व एसपी लिपि सिंह को हटा दिया था।  

LIVE TV