मीरजापुर में 55 वर्षीया पत्नी फूलकुमारी की सर्पदंश से हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम

हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के देई टोला निवासी बिहारी कोल की 55 वर्षीया पत्नी फूलकुमारी की सर्पदंश से शनिवार देर रात मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। देई टोला निवासी फूल कुमारी शनिवार शाम को अपने कच्चे मकान के भीतर किसी काम से जा रही थी कि जैसे ही घर की किवाड़ खोलकर भीतर कदम रखा तो पहले से ही घर में मौजूद सर्प ने महिला के दाहिने पैर में काट लिया। महिला ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने सांप को ग्रामीणों की मदद से प्लास्टिक के डेग से ढंकवा दिया और महिला को उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर झाड़ फूंक और दवा पिलाने के लिए ले गए लेकिन महिला की हालत में कोई सुधार नही हुआ और हालत बिगड़ने लगी जहां शनिवार देर रात महिला की मौत हो गई।

महिला की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन फीट लंबा सर्प कौड़िहारा प्रजाति का है जिसे पकड़कर प्लास्टिक के डेग से ढंक दिया गया था जो जीवित है। मृत महिला के परिजन मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। मृतका के दो पुत्री और तीन पुत्र हैं सभी विवाहित हैं। मौके पर पहुंचे प्रधान पति विनय सिंह ने तीन फीट लम्बे सर्प को सुरक्षित पकड़वाने लिए रेंजर ड्रमंडगंज अजय सिंह को सूचित कर दिया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है।

LIVE TV