बूचड़खानों के नाम पर दंगा भड़काने की कोशिश, हाथरस में मुस्लिमों पर टूटी आफत  

मीट की तीन दुकानोंलखनऊ। प्रदेश में भगवा सरकार के सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ जारी अभियान में तेजी आई है। सरकार के रुख को देखते हुए राज्य में कुछ अतिवादी तत्व भी सक्रीय हो गए हैं। हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के काशीराम कालोनी के पास देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने मीट की तीन दुकानों मे आग लगा दी।

दुकान मालिकों को सुबह जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर खबरों की माने तो ये घटना यूपी में दंगा भड़काने की साजिश हो सकती है। जिसको लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है।

दुकानदारों ने सरकार को कोसा

इस घटना से क्षुब्‍ध मीट दुकान के मालिक शकील, रहीस और सिंधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से ये सरकार बनी है, तब से लगातार हमारा नुकसान हो रहा है। उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि दुकान ही हमारी रोजी रोटी थी। लेकिन, तीनों दुकानों को जला दिया गया है, अब हम कहा जाएं। हम तो मीट की दुकान के अलावा कुछ और नहीं कर सकते हैं।

मामले की जांच जारी

घटना की जांच के लिए पहुंचे हाथरस एसपी दिलीप कुमार के मुताबिक ‘जलेशर रोड पर मीट की दुकानों में देर रात आग लग गई, जिस की सूचना पर पुलिस पहुंची और आग को बुझा दिया गया है। आग का कारण क्या है, इसकी जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों का पता लग जाएगा।

LIVE TV