मिस अमेरिका की प्रतियोगी कपड़े बदल रहीं थी और डोनाल्ड ट्रंप कमरे में घुस गए

मिस अमेरिका वॉशिंगटन। मिस अमेरिका की पूर्व प्रतियोगी ने अमेरिका के प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बारे में हैरान करने वाली बात कही है। इस प्रतियोगी के मुताबिक, साल 2001 में आयोजित मिस यूएस प्रतियोगिता की ड्रेस रिहर्सल के दौरान जब ड्रेसिंग रूम के अंदर सभी प्रतियोगी कपड़े बदल रही थीं, तभी ट्रंप वहां घुस आए।

पूर्व मिस अरिजोना ताशा डिक्सन ने बताया कि ट्रंप बिना किसी आहट के ड्रेसिंग रूम में घुस आए थे। उस वक्त वहां पर मौजूद लड़कियों ने अपने बदन पर एक भी कपड़ा नहीं डाला हुआ था। ताशा का कहना है कि ट्रंप ने इतना भी समय नहीं दिया कि कोई लड़की अपने आप को ढक सके। वो सीधे अंदर चले आए।

बता दें कि ताशा ने 2001 में मिस अमेरिका प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस समय वह 18 साल की थीं।  उस समय ट्रंप की कंपनी मिस यूएस की मालिक और आयोजक कंपनी हुआ करती थी।

डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर इस तरह का आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। इसी हफ्ते 2005 की एक बातचीत की रिकॉर्डिंग लीक हो जाने के बाद ट्रंप को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इस रिकॉर्डिंग में ट्रंप कह रहे हैं कि काफी मशहूर होने के कारण वह महिलाओं के साथ ‘कुछ भी कर सकते हैं।’

 

LIVE TV