मिसाल: भारतीय सेना ने दिखाई मानवता, नदी में मिला पाकिस्तानी बच्चे का शव, सेना ने घरवालों को सौंपा !

भारतीय सेना ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पाकिस्तान के आठ साल के बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंपा है. दरअसल, भारतीय सेना को बांदीपुर जिले के गुरेज में किशनगंगा नदी से उस बच्चे का शव मिला था जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लापता हुआ था.

जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों ने गुरेज के अचूरा गांव में भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली किशनगंगा नदी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा. इसके बाद भारतीय सेना ने शव को बाहर निकाला. सेना को पता चल गया कि बच्चा पाकिस्तानी है.

इसके बाद सेना ने पाकिस्तान को हॉटलाइन पर सूचित किया. फिर बच्चे के परिजनों ने भारत से उसका शव वापस भेजने का आग्रह किया तो भारतीय सेना ने निर्धारित प्रोटोकॉल तोड़कर आठ साल के आबिद शेख के शव को पाकिस्तान को सौंप दिया.

 

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने दिया कस्टमर्स को Amazon Prime, Netflix  पर ऑफर !

 

बताया जा रहा है कि सेना ने बच्चे को देखकर अंदाजा लगाया कि वह पाकिस्तानी है. इसके बाद पाकिस्तान को जब यह सूचना दी गई तो बच्चे के परिजनों ने भारतीय सेना से शव को भेजने की अपील की. शव वापस आने के बाद परिजनों ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया.

बांदीपोरा के डीसी शाहबाज मिर्जा ने बताया कि बच्चे के शव को पहले अचौरा गुरेज क्षेत्र से भेजने की तैयारी थी इसके बाद टंडवाल कुपवाड़ा रोड से होते हुए बच्चे के परिवार को शव सौंपा गया.

 

LIVE TV