मिशन 2017 के लिए बीजेपी ने तैयार किया ये सबसे बड़ा प्लान

मिशन 2017नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ी योजना को सफल बनाने के लिए अपने तुरुप के पत्‍ते की चाल चल दी है। बीजेपी मिशन 2017 में सिर्फ और सिर्फ फतह हासिल करना चाहती है और उसके लिए वह साम, दाम, दंड, भेद इन सभी का इस्‍तेमाल करने को भी तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा छोड़कर आए नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य जल्‍द ही बीजेपी के खेमे में दिखाई देंगे।

मिशन 2017 के लिए बीजेपी की तैयारी

दरअसल बीजेपी अतिपिछड़ी जाति के वोटों को अपने पाले में लाने के लिए पहले ही केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाकर ला चुकी है। इसके बावजूद भी बीजेपी अतिपिछड़ा वर्ग को लेकर प्रदेश में कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहती। इसीलिए अब बीजेपी की नजर बसपा से अलग हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर है। बीजेपी स्‍वामी को अपने खेमे में लाने की पुरजोर कोशिशों में है। इसको लेकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात भी की।

वहीं इसको लेकर खबरें तो यहां तक हैं कि बीते दिन स्‍वामी प्रसाद मौर्य की मुलाकात बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से भी हुई है। बताया जा रहा है कि स्‍वामी के बीजेपी खेमे में आने का औपचारिक ऐलान जल्‍द ही हो सकता है। माना ये जा रहा है कि बीजेपी के ये दोनों मौर्य मिशन 2017 में पार्टी के लिए तारणहार साबित होने वाले हैं।

LIVE TV