मासूम बच्चे पर दो मां का दावा दो माह बाद न्यायालय ने मासूम को असली मां तक पहुंचाया

रिपोर्ट- विजय पचौरी

छत्तीसगढ़। जगदलपुर मामला 2 माह पूर्व लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बहादुरगुड़ा पारा का है जहां लक्ष्मी मौर्य ने अपने बच्चे चोरी की शिकायत  थाना में दर्ज कराई थी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोजबीन की 5 दिन के बाद पुलिस ने एक बच्चे को नए बस स्टैंड से बरामद किया मगर बच्चे की मां वही सो रही थी ।

न्यायालय

जब इसकी जानकारी सविता यादव को लगी तो वह बोध घाट थाने पहुंची उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कही उसे नहीं मालूम था कि बच्चा यही है पुलिस जब लक्ष्मी को बच्चा दिखाया तो लक्ष्मी ने अपना बच्चा होना बताया ।

महिलाओ को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए “बालिका सुरक्षा जागरूकता” पर जुलाई अभियान की शुरुआत

वही सविता भी मेरा बच्चा होने का दावा करती रही पुलिस जब इस मामले में उलझी तो पुलिस ने इस मामले को न्यायालय में पहुंचाया न्यायालय ने डीएनए टेस्ट कराया गया डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में साबित हुआ कि आप बच्चा सविता यादव का है जिस पर न्यायालय ने आज उस मासूम बच्चे को सविता को देने का आदेश जारी किया दो माह तक बच्चे की देखभाल के लिए शिशु गृह में रखा गया था आज सविता यादव को बच्चा मिल सका दो माह बाद अपने बच्चे को पाकर सविता का चेहरा खिल गया वहीं अपने बच्चे को गोद में लेकर सविता खूब रोने लगी बड़ी बात यह है कि  लक्ष्मी का 6 माह का बच्चा कहां है और किस हालत में है यह बड़ा सवाल है सविता ने न्यायालय का धन्यवाद किया आखिर एक मां की ममता जीत ही गई

 

 

LIVE TV