आज है मासिक शिवरात्रि, इस तरह से करें पूजा पूरी होगी हर मुराद

कुछ लोगों में दिल में यह बात रहती है कि शिवरात्रि तो साल में एक बार आती है तो यह अब कौन सी शिवरात्रि है तो आज मैं आपको बता दू शिवरात्रि हर महीने एक बार पड़ती है जिसे लोग पूरी भक्ति से मनाते हैं। इस त्योहार को महिला औऱ पुरुष दोनों मनाते हैं। शिव को आप आसाने से प्रसन्न कर सकते हैं।

मासिक शिवरात्रि

मासिक शिवरात्रि हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। यह प्राचीन काल से चला आ रहा है। इस दिन को भक्त पूरे भक्ति भाव से मनाते हैं।

प्राचीन काल से इस दिन व्रत करने का प्रचलन चला आ रहा है। पुराणों के अनुसार ये व्रत देवी लक्ष्मी, इंद्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती ने भी किया था।

मान्यता है कि जब दिन और रात का मिलन होता है, उस समय की गई शिव अराधना अधिक फलदायी होती है। शिव पुराण के अनुसार इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। कुंवारी कन्याएं अपनी पसंद से शादी करने में सफल होती हैं तो वहीं मैरिड लाइफ में चल रहा कलेश हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।

CAA के विरोध में एएमयू में एक बार फिर से निकला विशाल कैंडल मार्च, जमकर लगे आज़ादी के नारे

पूजा की विधि – 

मान्यता है कि कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से सरस्वती मां खुश होती हैं। लेकिन याद रखिए दूध हमेशा तांबे के लोटे से ही अर्पित करिए।

शिवलिंग पर दुर्वा अर्पित करने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान शिव और श्रीगणेश की कृपा प्राप्त होती है।

अगर आप पानी में चावल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो शिव के साथ-साथ माता भी खुश होती हैं और घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। इस बात को भी ध्यान रखना चाहिए कि चावल खंडित नहीं होना चाहिए।

प्रतिदिन शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से संतान से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। इससे संतान के कार्यों में भी सफलता मिलती है।

अगर आप लगातार मेहनत करते हैं और फिर भी सफलता नहीं मिल रही है तो आज से ही शिव की आराधना शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ होगा।

 

LIVE TV