माल्या ने किया खुलासा, कहा- नहीं लिया किसी बैंक से लोन, सरकार और मीडिया ने फंसाया

माल्या सरकार पर भड़केनई दिल्ली। पूरी तरह ध्वस्त हो गई किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या सरकार पर भड़के और कहा कि मैंने लोन नहीं मदद मांगी थी। मेरे बर्बाद होने के पिछे मौजूदा सरकार दोषी है। सरकार ने एयर इंडिया को तो उबार लिया लेकिन सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन किंगफिशर को डुबा दिया। सीबीआई और सेबी से माल्या ने पूछा कि उनपर किस आधार पर आरोप लगाए गए। किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 में बंद हो गई थी। दिसंबर 2014 में इसका फ्लाइंग परमिट भी कैंसल कर दिया गया है।

माल्या सरकार पर भड़के कहा- मेरे तीखे सवालों का जवाब दे

माल्या ने ट्वीट कर सीबीआई और सेबी से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर उनके पास इसका सबूत है कि मैंने फंड्स का गलत इस्तेमाल किया है, अगर है तो मेरा सामना करें। सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की, उनके सबूत बताते हैं कि मैंने फंड्स का कहीं भी गलत इस्तेमाल नहीं किया है।

किंगफिशर सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस थी। जो राजनीति का शिकार हुई है। मैं अपने इम्प्लॉइज और शेयरहोल्डर्स से रोज माफ़ी मांगता हूं।

मैंने पॉलिसी में बदलाव के लिए कहा था। पेट्रोल और स्टेट सेल्स टैक्स में छूट की बात कही थी। हमें 140 डॉलर प्रति बैरल की रेट से पेट्रोल मिलता रहा। उस वक्त मंदी थी। लेकिन कुछ नहीं किया गया।

माल्या ने कहा कि मुझे फ़साने में टीवी एंकर्स ने बड़ी भूमिका निभाई वो पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ही बन गए। मीडिया ने मेरे लिए लूट, गेट जैसी हेडलाइंस बनाईं। क्या इसे सही रिपोर्टिंग कहा जाना चाहिए?”

अपनी लाइफस्टाइल के लिए माल्या ने कहा, “मेरा ये तरीका आज से नहीं है। ये उस वक्त से है, जब 20 साल पहले किंगफिशर शुरू हुई थी।”

अभी तक ये बताया जा रहा है कि मैं बैंकों का पैसा लेकर भाग गया। लेकिन मैंने कभी पैसा उधार नहीं लिया। अभी तक ज्यूडिशियरी ने यह तय नहीं किया कि किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का कितना बकाया है? ट्रायल के बाद मेरे पास कितना उधार बाकी रह जाएगा।

बता दें कि मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने बुधवार को फंड डायवर्जन के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए माल्या को सिक्युरिटी मार्केट से बैन कर दिया था।

किंगफिशर पर लगे थे ये आरोप

1000 से भी ज्‍यादा पेज की चार्जशीट में किंगफिशर एयरलाइंस पर आरोप है कि एयरलाइन ने आईडीबीआई की तरफ से मिले 900 करोड़ रुपए के लोन में से 254 करोड़ रुपए का निजी इस्‍तेमाल किया।

एजेंसी ने ये भी कहा कि आईडीबीआई ने कंपनी को रविवार के दिन लोन दिया था, जो कि आरबीआई के नियमों के खिलाफ है।

इस मामले में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल सहित 9 लोगों को हाल में गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने आरोपियों को 7 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया। इनकी जमानत याचिका पर 30 जनवरी को कोर्ट सुनवाई करेगी।

माल्या पर कितना है कर्जा

31 जनवरी 2014 तक किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के 6,963 करोड़ रुपए बकाया था। इस कर्ज पर इंटरेस्ट के बाद माल्या की टोटल लायबिलिटी 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (SBI) की अगुआई वाले बैंकों का कन्सोर्टियम किंगफिशर हाउस का कई बार ऑक्शन कर चुका है, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला।

इसमें एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड शामिल है। इस कंपनी को फरवरी 2015 में किंगफिशर हाउस का कब्जा मिला था।

LIVE TV