मार्वल के फैंस के लिए बड़ी खबर! करने जा रहे हैं पहली मुस्लिम सुपरहीरो को लॉन्च…

मार्वल स्टूडियोज ने कॉमिक कॉन में अपनी कई फिल्मों को लाने का एनाउन्समेंट किया था. लेकिन अब उन्होंने अपनी पहली मुस्ल‍िम सुपरहीरो को लॉन्च करने की बात कही. जी हां, मार्वल स्टूडियोज  जल्द ही अपनी पहली मुस्लिम सुपरहीरो को दुनिया के सामने लेकर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद मार्वल चीफ केविन फीज (Kevin Feige) ने एक इवेंट में दी.

ms.marvel

शुक्रवार 23 अगस्त को आयोजित एक फैन इवेंट D23 एक्सपो में केविन ने ‘मिस मार्वल’ के लॉन्च‍िंग की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा, “मिस मार्वल के साथ फिक्शनल कैरेक्टर कमाला खान अपना पहला सोलो प्रोजेक्ट करने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकन सुपरहीरो होंगी. आप लोग उनसे डिज्नी प्लस सीरीज में मिल सकते हैं और बाद में उन्हें हमारी फिल्मों में देखेंगे.” केविन ने कहा कि वे मिस मार्वल को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह प्रोजेक्ट बिशा के. अली बनाएंगे. नवंबर 12 को डिज्नी प्लस प्लेटफॉर्म पर मिस मार्वल को लॉन्च किया जाएगा.

2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

बता दें कमाला खान, मार्वल कॉमिक्स द्वारा पब्ल‍िश किए जाने वाले अमेरिकन कॉमिक्स की फिक्शनल सुपरहीरो हैं. कमला को सना अमानत और स्टीफन वैकर ने क्रिएट किया है. “मिस मार्वल” की स्टोरी एक पाकिस्तानी अमेरिकन टीनेजर कमला खान के इर्द-गिर्द घूमेगी. वह न्यू जर्सी से है. पावर एबिलिटीज की बात करें तो मिस मार्वल के पास स्ट्रेचिंग पावर्स है और वो अपनी शेप बदल सकती हैं.

यह प्रोजेक्ट अभी बनने की प्रक्रिया में है और इसके कास्ट का निर्धारण अभी बाकी है. मिस मार्वल, मार्वल के अलग अलग किरदारों The Falcon, The Winter Soldier, Wandavision, Loki और Hawkeye से मिलेंगी.

 

इससे पहले मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) ने LGBTQ सुपरहीरो के लॉन्चिंग का ऐलान किया था. एक इंटरव्यू के दौरान एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर Joe ने इस बात को 100 प्रतिशत सच बताया था. अब तक मार्वल्स ने जितने भी कॉमिक कैरेक्टर्स पर फिल्म बनाई है या फिल्मों में शामिल किया है, उन सभी को लोगों ने खूब पसंद किया है. उम्मीद है इस कैरेक्टर को भी लोगों का उतना ही प्यार मिलेगा.

LIVE TV