ज़बरदस्त कैमरा, ख़ास ओएस, कीमत 14 हज़ार लेकिन…

मार्क1इलेक्ट्रानिक्स की दुनिया में अभी तक टीवी बनाने वाली मशहूर कंपनी क्रियो ने अपना पहला स्मार्टफोन मार्क1 लांच किया था। लांच के वक्त कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी थी। लेकिन अब इसमें भारी कमी करते हुए नई कीमत 13,999 रुपए तय कर दी गयी है।

मार्क1 की कीमत…

यह भी पढ़ें :- वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ फुल HD वीडियो रिकार्ड करेगा यह स्मार्टफोन

हालांकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत अभी भी 19,999 ही मिलेगी। दरअसल यह मोबाइल ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कम कीमत पर उपलब्ध है।

क्रियो मार्क1 की खासियत कंपनी का अपना फ्यूल ओएस है। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।

कंपनी ओएस के जरिए अपने हैंडसेट यूज़र के लिए हर महीने नए फ़ीचर जारी करती है। ऐसा ओटीए अपडेट के जरिए संभव हो पाता है और अब तक ऐसा नियमित तौर पर हुआ है।

यह भी पढ़ें :- 13 लाख लोगों की तरह कहीं आप भी न बन जाएँ इस ऐप का शिकार

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का क्वाड एचडी (1440×2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है।

इतनी कम कीमत में ऐसा डिस्प्ले शायद ही मिलता है। क्रियो मार्क1 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट से लैस है।

क्रियो मार्क1 डेटा स्पीड 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3100 एमएएच की बैटरी।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम, 21 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

LIVE TV