मारुती सुजुकी के लाभ में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट

maruti-suzuki_565d66d5f35c7एजेंसी/ नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के दौरान यह देखने को मिला है कि मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को नुकसान का सामना करना पड़ा है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि इस तिमाही के दौरान कम्पनी का शुद्ध लाभ 11.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 1133.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1284.2 करोड़ रुपये देखने को मिला था.

इस मामले में कम्पनी ने बताया है कि जाट आरक्षण के चलते उसके उत्पादन पर भी काफी असर हुआ है और साथ ही आय में भी कमी आई है. अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि इसी तिमाही के दौरान कम्पनी की कुल बिक्री को 12.5 फीसदी की मजबूती के साथ 14,929.5 करोड़ रुपये पर देखा गया है. जबकि इसे एक साल पहले इसी माह अवधि में 13,272.5 करोड़ रुपये पर देखा गया था.

जहाँ एक तरफ यह बताया जा रहा है कि इस आलोच्य अवधि के दौरान काराें की बिक्री 3.9 फीसदी की मजबूती के साथ 3,60,402 इकाई पर पहुँच गई है. वही यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का निर्यात 27,009 काराें के साथ देखने को मिला है. कम्पनी का मुनाफा इस दौरान 23.2 फीसदी की मजबूती के साथ 4,571.4 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है.

LIVE TV