मारुति सुज़ुकी बलेनो ने बनाया रिकॉर्ड, 20 महीने में बिके 2 लाख युनिट

मारुति सुज़ुकी बलेनोनई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी बलेनो भारत की बेस्ट सेलिंग प्रिमियम हैचबैक बनी हुई है। कंपनी की इस कार ने लॉन्च के महज़ 20 महीने बाद ही 2 लाख युनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि ये प्रिमियम हैचबैक अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुई थी। अब भी अगर आप ये कार बुक करते हैं तो आपको लगभग 3 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड काटना होगा। बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली ये कार कुछ समय पहले 1 लीटर बूस्टरजैट इंजन के साथ बलेनो आरएस के नाम से लॉन्च हुई थी। गौरतलब है कि कंपनी इस कार को नैक्सा के बैनर तले बेच रही है।

कंपनी ने लॉन्च के ठीक 1 साल बाद ही 1 लाख कार बेचने का आंकड़ा छू लिया था। मारुति सुज़ुकी बलेनो को पहली बार 2015 में हुए जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था जिसके बाद से ही इस कार के बेहद पॉपुलर होने के कयास लगाए जा रहे थे। कार की डिमांड और वेटिंग पीरियड बढ़ता देख कंपनी ने इसके प्रोडक्शन की एक यूनिट और डाली जिसके बाद भी इसके वेटिंग पीरियड में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है।

मारुति सुज़ुकी बलेनो के पेट्रोल इंजन की भारत में सबसे ज्यादा डिमांड है जो लगभग 75 प्रतिषत है। यह भारत की पहली कारों में से एक है जिसमें एप्पल कारप्ले फीचर दिया गया। इस प्रिमियम हैचबैक के दोनों वर्ज़न में 1।2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल और 1।3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस कार का आरएस वर्ज़न लॉन्च किया था जिसमें 1 लीटर का बूस्टजैट इंजन लगाया गया है। यह टार्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 101 बीएचपी पावर और 150 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

LIVE TV