मारुति ने कार बेचने में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

मारुति सुजुकीनई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई महीने में 1,23,034 कारें बेची। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को एक बयान में दी।

मारुति सुजुकी की बिक्री

कंपनी ने कहा कि गत महीने उसने 1,23,034 वाहन (घरेलू बिक्री 1,13,162 और निर्यात 9,872) बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,14,825 वाहन (घरेलू बिक्री 1,02,359 और निर्यात 12,466) बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि गत महीने मिनि (अल्टो, वैगरआर) और सुपर कंपैक्ट (डिजायर टुअर) कारों की घरेलू बिक्री कम रही।

कंपैक्ट (स्सिफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, बलेनो, डिजायर), मिड साइज (सियाज), उपयोगिता वाहन (जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा) और वैन (ओम्नी, ईको) की बिक्री बढ़ी।

LIVE TV