मारिया शारापोवा पर लगा दो साल का बैन

मारिया शारापोवा लॉस एंजिलिस । अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर ये प्रतिबंध लगाया गया है।

मारिया शारापोवा पर बैन

इससे पहले मार्च में भी उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें प्रतिबंधित मेल्डोनियम लेने का दोषी पाया गया था। 29 वर्षीय शारापोवा ने कहा कि उन्होंने चिकित्सा ज़रूरतों के आधार पर मेल्डोनियम ली थी।

उन्होंने इस मामले में एक स्वतंत्र ट्राइब्यूनल के सामने एक सुनवाई का आग्रह किया था। शारापोवा अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए रूसी टेनिस टीम का हिस्सा हैं। शारापोवा ने कहा है कि वो 29 जनवरी से लागू होने वाले इस बैन के ख़िलाफ़ अपील करेंगी।

LIVE TV