रियो ओलम्पिक में नहीं खेल सकेंगी शारापोवा

मारिया शारापोवाजेनेवा| पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का रियो ओलम्पिक-2016 में खेलने का सपना टूट गया है। खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने सोमवार को शारापोवा के खिलाफ डोपिंग मामले की सुनवाई 19 सितंबर तक के लिए टाल दी।

मारिया शारापोवा की प्रतिबन्ध हटाने की मांग

सीएएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी वक्तव्य के अनुसार, “सीएएस में दायर याचिका में शारापोवा ने डोपिंग-रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण न्यायाधिकरण द्वारा उन पर लगाए गए दो वर्ष के प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी। शारापोवा का तर्क है कि उन पर लगा प्रतिबंध या तो हटना चाहिए या उसकी अवधि में कटौती होनी चाहिए।”

सीएएस ने कहा है कि जब भी इस मामले पर अंतिम निर्णय आएगा, सीएएस उसे अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगा।

सीएएस के इस फैसले के कारण अब शारापोवा पांच से 21 अगस्त के बीच ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों-2016 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

सीएएस के इस आदेश पर रूस टेनिस महासंघ (आरटीएफ) के अध्यक्ष शामिल तारपिश्चेव ने कहा है कि ओलम्पिक में शारापोवा का न होना रूस के लिए बहुत बड़ी क्षति होगी।

समाचार एजेंसी तास ने तारपिश्चेव के हवाले से कहा, “शारापोवा की ओलम्पिक में अनुपस्थिति हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। हमें उनसे एकल वर्ग में पदक की उम्मीद थी। ताजा घटना के बाद ओलम्पिक खेलों के लिए चुनी गई शेष रूसी टीम वैसी ही रहेगी।”

LIVE TV