अखिलेश के समर्थन में माया का ट्वीट, बीजेपी के लिए खड़ी हुई मुश्किल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में जाने से रोके जाने को लेकर सियासी हंगामा बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था।

अखिलेश यादव ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया, बावजूद इसके उन्हें प्रयागराज जाने नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर प्रदर्शन किया, वहीं इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग का दौर भी शुरू हो गया है।

अखिलेश यादव ने पूरे मामले पर कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार डरी हुई है। बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। वहीं पूरे मामले पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देना निंदनीय है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पूरे मामले पर ट्वीट करके प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय व बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है।”

पीएम उम्मीदवार पर शाह ने उठाया सवाल, महागठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात

एक अन्य ट्वीट में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिखा, “क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूर्ण। ऐसी अलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।”

LIVE TV