मायावती ने कैराना पर बीजेपी को घेरा, बताया सपा का दोस्त

मायावती ने बीजेपी लखनऊ| बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया| मायावती ने बीजेपी पर इलाहाबाद में बैठक के नाम पर पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया| उन्होंने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर प्रदेश को लूटने का भी आरोप लगाया|

मायावती ने बीजेपी पर किये हमले

उन्होने कहा कि बीजेपी ने चंद घंटों में कैराना मामले को उछालकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की। दंगों में गरीब जनता ही पिसती है लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं। बीजेपी ने सूखे से परेशान किसानों को मदद नहीं दी, बल्कि राज्यसभा और विधान परिषद् चुनाव में खरीद-फरोख्त की|

मायावती ने कहा कि बीजेपी के मंत्री सिर्फ बयानबाजी करते हैं, इलाहाबाद में बीजेपी के लोगों ने सिर्फ रोना रोया| बीजेपी ने यूपी सरकार को बेलगाम छोड़ा हुआ है|  बीजेपी सरकार ने यूपी में राष्ट्रपति शासन नही लगाया जिससे ये साफ़ है कि सपा और बीजेपी में सांठ-गांठ है| यूपी की जनता को बीजेपी और सपा से सतर्क रहने की ज़रूरत है|

मायावती ने कहा कि सपा, कांग्रेस, बीजेपी मिली हुई हैं, पिछले चार साल से प्रदेश की जनता परेशान है| सपा सरकार के बहुमत में आने से गुंडों का मनोबल बढ़ा बहुत बढ़ा हुआ है|

 

LIVE TV