मायावती ने आरिफ को पार्टी से निकाला, अपहरण का रचा था नाटक

मायावती लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से मोहम्मद आरिफ का टिकट काटने के साथ ही उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि पांच दिन लापता रहने का जिस तरह का मामला सामने आया है उसको देखते हुए पार्टी ने आरिफ को बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से अब प्रत्याशी नहीं बनाए रखने का फैसला किया है। सिद्दीकी ने बताया कि आरिफ को पार्टी से भी निकाल दिया गया है। बुढ़ाना से नए प्रत्याशी के संबंध में सिद्दीकी ने बताया कि जल्द ही उसकी घोषणा कर दी जाएगी।

पिछले मंगलवार को दिल्ली से बुढ़ाना लौटते समय दिल्ली हाइवे पर डाबका कट से आरिफ गायब हो गए थे। परिवार के लोगों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि आरिफ ने सियासी स्टंट के चलते खुद ही अपहरण का नाटक रचा।

मायावती ने लिया सख्‍त फैसला

शुक्रवार को देर रात आरिफ अपने दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। दिल्ली से पुलिस की टीम उन्हें लेकर मेरठ पहुंची, जहां सिविल लाइन थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। आरिफ ने पहले बताया कि नशीला बिस्कुट खिलाकर उनका अपहरण किया गया था। लेकिन सख्ती से पूछताछ पर वह टूट गए।

पुलिस को बताया कि टिकट में डूबी रकम निकालने के लिए ही अपहरण का नाटक किया था। खर्च अधिक होने के कारण चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे थे, जिसे लेकर टेंशन में आ गए थे। कार को हाइवे पर छोड़ने के बाद खुद ही मनाली चले गए थे। वहां एक होटल में दो दिन रुके फिर चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से अपने घर द्वारिका पहुंच गए।

आरिफ के इस कृत्‍य पर पार्टी ने संज्ञान लिया और उन्‍हे बाहर का रास्‍ता दिखा दिया

LIVE TV