मायावती के बाद शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन कहां से आजमाएगा किस्मत…

नई दिल्ली। चुनाव की तारीखो का ऐलान होते ही अब धीरे-धीरे सभी पार्टियां बारी-बारी से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में जहां एक तरफ आज मायावती ने बसपा से 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कि है, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने भी महाराष्ट्र से अपने 21 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कि है।

आपको बता दें, दक्षिण मुंबई से पार्टी ने एक बार फिर अरविंद सावंत को उतारा है। वहीं शिरडी से हेमंत गोडसे को टिकट दिया गया है। पार्टी ने मौजूदा 17 सांसदों को टिकट दिया है। इससे पहले गुरुवार को शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

ये हैं उम्मीदवार

दक्षिण मुंबई- अरविंद सावंत

दक्षिण मध्य मुंबई- राहुल शेवाळे

उत्तर पश्चिम मुंबई – गजानन किर्तीकर

ठाणे- राजन विचारे

कल्याण- श्रीकांत शिंदे

कोल्हापूर- संजय मंडलिक

हातकणंगले- धैर्यशील माने

नाशिक- हेमंत गोडसे

शिर्डी- सदाशिव लोखंडे

शिरुर- शिवाजीराव आढळराव-पाटील

संभाजीनगर – चंद्रकांत खैरे

बुलढाणा- प्रतापराव जाधव

रामटेक- कृपाल तुमाणे

अमरावती- आनंदराव अडसूळ

परभणी- संजय जाधव

मावळ- श्रीरंग बारणे

धाराशिव – ओमराजे निंबाळकर

हिंगोली – हेमंत पाटील

यवतमाळ – भावना गवळी

रायगढ़ – अनंत गीते

सिंधुदुर्ग रत्नागिरी – विनायक राऊत

शुक्रवार को ही शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा कि पवार और मायावती का चुनाव ना लड़ना इस बात का संकेत है कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में जीतकर लौटने का रास्ता साफ है। संपादकीय में कहा गया है, ‘शरद पवार के साथ मायावती ने भी लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हैं।’

ईडी ने गिलानी के खिलाफ लगाया 14.40 लाख रुपये का जुर्माना, विदेशी मुद्रा को जब्त करने…

मायावती का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा कि वह देशभर में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने खुद चुनाव ना लड़ने का फैसला किया।

LIVE TV