मामूली सी चीज से बनाई गई ऐसी पेंटिंग जिसमें छिपा है चीन का इतिहास

बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत में एक व्यक्ति गाओ बाओएन की पेंटिंग सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, छह हजार से अधिक केन के टुकड़ों से 28 मीटर लंबी और 1.3 मीटर चौड़ी रिवरसाइड सीन का वर्जन बनाया है। इसे क्विंगमिंग फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया गया।

बताते चलें कि रिवरसाइड सीन की मूल प्रति को कलाकार झेंगग जेडान ने बनाया था। इसमें उन्होंने नॉर्दन सॉन्ग डायनेस्टी (960-1127) के शासन में शहर के लोगों के जीवन को दर्शाया था।

लालू की बेटी काटना चाहती थी इस नेता का हाथ…

गाओ बाओएन को इस कलाकृति को बनाने के लिए करीब ढाई साल का समय लगा। इस कलाकृति में 800 चित्र हैं और कई इमारतें भी धातु की केन से बनाई गई हैं।

LIVE TV