मानसून सत्र से पहले सामने आई सोनिया-राहुल की नई हकीकत

मानसून सत्रदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र से पहले पत्रकारों से कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद के मानसून सत्र में सभी दल एक साथ मुद्दों पर चर्चा करें। लेकिन इस बीच IndiaSpend नाम की वेबसाइट ने कांग्रेस का ऐसा राज खोल दिया है, जिसका जवाब देना शायद पार्टी के लिए मुश्किल हो जाएगा।

IndiaSpend की एनालिसिस रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वर्तमान संसद सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा है। यह हाल तब है, जब कांग्रेस जीएसटी, कश्मीर विवाद, महंगाई के अलावा उत्तराखण्‍ड और अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक संकट पर संसद में केन्द्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की ओर से सबसे ज्यादा 128 सवाल मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछे हैं। लोकसभा में सरकार से सवाल पूछने वालों में महाराष्‍ट्र के सांसद सबसे आगे हैं। इस मामले में टॉप 10 सांसदों में से नौ महाराष्‍ट्र से हैं। इनमें ज्‍यादातर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना से हैं। महाराष्‍ट्र की बारामती सीट से नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने सबसे ज्‍यादा (568) सवाल पूछे हैं।

वहीं, सवालों के जवाब देने में सबसे आगे पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी रही हैं। एचआरडी मिनिस्‍ट्री ने 2,271 सवालों के जवाब दिए। रेल मंत्रालय ने 2,249, वित्‍त मंत्रालय ने 1,843 और गृह मंत्रालय ने 1,784 सवालों के जवाब दिए। बता दें कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 8 मई, 2014 को शुरू हुआ था। पिछले दो साल में सांसद आठ सत्रों के लिए इकट्ठा हो चुके हैं। 541 सदस्‍यों वाली लोकसभा के 460 सदस्‍यों ने ऑन द रेकॉर्ड सवाल पूछे। आठ सत्रों में 34,497 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं।

मानसून सत्र की चुनौतियां

  1. लोकसभा में गुड्स एंव सर्विसेज बिल समेत पांच बिल लम्बि‍त हैं
  2. राज्‍यसभा में 45 बिल लटके पड़े हैं
LIVE TV