मानसून सत्र : आजाद बोले, कश्‍मीर पर मोदी सरकार बन गई बेरहम

मानसून सत्रनई दिल्ली संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के सहयोग से इस सत्र में अच्छी चर्चा होगी। हालांकि शहडोल से बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन की वजह से लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा में कश्मीर की हिंसा को लेकर बहस हुई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में हिंसा को काबू में लाने के लिए बहुत ही बेदर्दी से ताकत का इस्तेमाल किया गया। वहां सेना ने बेरहमी से गोली का इस्‍तेमाल किया।

मानसून सत्र की कार्यवाही

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसे क्या करना है, इस हिंसा में पाकिस्तान का क्या रोल है, केंद्र और राज्य सरकार को क्या करना है। मैं किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग मिलिटेंसी को खत्म करने के लिए सरकार के साथ हैं। लेकिन जनता के साथ ऐसा सुलूक होगा तो कैसे चलेगा। कोई भी मिलटेंसी का सपोर्ट नहीं करता, न हम, न विपक्ष और न कोई और।

आजाद ने कहा कि मिलिटेंट और जनता के साथ सलूक में फर्क होना चाहिए। 6 साल के बच्चे, बुजुर्ग और महिला के साथ मिलिटेंट जैसे व्यवहार कहीं से भी सही नहीं है। आजाद ने कहा आज कश्मीर में जो हालात हैं, वैसे हालात 1990 में भी नहीं थे।

मायावती ने केंद्र पर साधा निशाना

बीएसपी प्रमुख मायावती ने राज्यसभा में कहा कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार आने से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के उना में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो। बीएसपी ने इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा भी किया। जिसके बाद 10 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया।

बैठकों का दौर

आज से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले रविवार को दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। दिन में सरकार ने सभी दलों के साथ बैठक की तो शाम को लोकसभा स्पीकर की बैठक में तमाम दलों के नेता पहुंचे। सरकार ने सभी दलों की जो बैठक बुलाई थी उसमें जीएसटी बिल को लेकर चर्चा तो नहीं हुई लेकिन सरकार को उम्मीद है कि इस सत्र में बिल पास हो जाएगा।

पीएम ने भी कल बैठक में कहा कि संसद को देश हित में और जनता का हित में चलाना चाहिए। वैसे सरकार की राह इतनी आसान भी नहीं दिख रही है। कांग्रेस जहां मेरिट के आधार पर बिल के समर्थन की बात कह रही है वही बाकी विपक्ष इस बात से नाराज है कि सरकार सिर्फ कांग्रेस से ही क्यों बात कर रही है।

राज्‍यसभा में 43 नये सांसदों ने ली शपथ

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 43 निर्वाचित या पुनर्निवाचित या मनोनीत सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। इनमें केंद्रीय मंत्रियों एम. वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, सपा नेता अमर सिंह, जदयू नेता शरद यादव सहित कई नेता शामिल थे। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने राज्यसभा की सीढ़ियों को हाथों से छुआ और नमन किया।

LIVE TV