इन पत्तों से आपके दिल का दर्द हो जाएगा दूर, फिर नहीं सताएगा ये डर…

मानव के स्वास्थपीपल के पेड़ के बारे में तो सभी जानते हैं कि ये मानव के स्वास्थ के लिए कितने लाभ दायक हैं। बात चाहे हमें ऑक्सीजन देने की हो या औषधि बनाने की। सभी में ही पीपल के पत्तों का महत्व अतुलनीय है। पीपल के पत्तों से कई गंभीर बीमारियों के लिए दवा बनती हैं जिनमें से एक सबसे गंभीर बीमारी है दिल की बीमारी। आज के समय में हर दूसरा भारतीय इस बीमारी का शिकार है और ऐसे में इससे बनी दवा दिल के मरीजों के लिए रामबाण इलाज साबित होता है।

कैसे तैयार करें दवा 
सबसे पहले आप पीपल के ऐसे 15 पत्ते लें जिनमें गुलाबी कोंपलें न हों और पत्ते अच्छी तरह से विकसित हों।

इन पत्तियों का ऊपर और नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें।

इसे बाद बचे हुए भाग को पानी से धो लें और इन्हें धीमी आँच पर एक ग्लास पानी में पकने के लिए रख दें।

पानी जब उबलकर एक तिहाई रह जाए तो इसे ठंडा करके एक साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें। इस विधि स आपकी दवा तैयार हो जाएगी।

उपयोगा की विधि

विशेषज्ञों ने बताया कि पीपल के पत्ते में हमारे दिल को शांति और बल देने की अद्भुत क्षमता विद्यमान है।

उक्त विधि द्वारा बनाए गये पीपल के काढ़े की तीन खुराकें रोजाना सुबह 8 बजे, 11 बजे और 2 बजे ले सकते हैं।

ध्यान रहे कि खुराक लेने से पहले आपका पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए।

काढ़े के प्रयोग के समय में तली-भुनी चीजें और चावल आदि न लें। इसके साथ ही मांस, मछली, अंडे, शराब, धूम्रपान आदि का प्रयोग भी बिल्कुल बंद कर दें।

इस दवा के नियमित सेवन से हार्ट अटैक की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

LIVE TV