माता लक्ष्मी से छत्तीस का आंकड़ा रखती हैं बड़ी बहन, राजाओं को बना देती हैं भिखारी

माता लक्ष्मीसभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में हमेशा माता लक्ष्मी का वास रहे. लेकिन कभी-कभी हम कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से हम दरिद्रता की देवी को अपने घर का न्योता दे बैठते है. कुछ लोगों को शायद ही पता होगा कि देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन भी है, जिनका नाम अलक्ष्मी है. देवी लक्ष्मी धन की देवी है, उनकी पूजा-अर्चना करने से धन की प्राप्ति होती है. देवी अलक्ष्मी गरीबी और दरिद्रता की देवी है.

ऐसा माना जाता है कि जिस भी घर में देवी अलक्ष्मी का वास होता है, वहां का सारा धन नष्ट हो जाता है.

जानिए कैसे हुआ था अलक्ष्मी का जन्म

अलक्ष्मी का उद्गम भी समुद्र से हुआ था, जिसके कारण अलक्ष्मी को देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन माना जाता है. देवी अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक नाम के मुनि से हुआ था. जब मुनि देवी अलक्ष्मी को लेकर अपने आश्रम गए तो अलक्ष्मी ने उस आश्रम में प्रवेश करने से माना कर दिया.

जब मुनि ने इसका कारण पूछा तो देवी अलक्ष्मी ने बताया कि वे कैसे घरों में निवास करती हैं और कैसे जगहों पर वे प्रवेश भी नहीं करतीं. देवी अलक्ष्मी के द्वारा बताई गई बातों से धन हानि और उनसे बचाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है.

उपाय

उन्होंने कहा कि मैं उन घरों में वास करती हूं, जहां गंदगी रहती है. जहां लोग आपस में झगड़ते रहते हैं और जो लोग अधर्म और गलत काम करते हैं.

जिन घरों में हमेशा सफाई रहती है, जहां लोग सुबह उठते हैं. साथ ही पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे घर में अलक्ष्मी रुक ही नहीं सकती हैं.

ऐसी मान्यता है कि देवी अलक्ष्मी को तीखी और खट्टी चीजें पसंद होती हैं. इसलिए दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लटकाया जाता है. ताकि अलक्ष्मी दरवाजे पर इसका भोग करके वापस लौट जाएं.

कई लोगों को लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद भी उनकी कृपा नहीं हो पाती है. ऐसे लोगों पर अलक्ष्मी का प्रभाव होता है. देवी अलक्ष्मी के द्वारा बताई गई बातें ध्यान रखकर उनसे छुटकारा पाया जा सकता है.

घर हो या दुकान देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, जिसमें वह उल्लू पर बैठी हों. ऐसी लक्ष्मी चंचल स्वभाव की होती हैं एक जगह रुकती नहीं हैं. लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति रखने से बचना चाहिए.

घर में मां लक्ष्मी की कमल पर बैठी तस्वीर लगानी चाहिए, जो धन लाभ के लिए शुभ होती है.

 

LIVE TV