माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज विस्टा को कहा अलविदा

माइक्रोसॉफ्टन्यूयार्क। दुनिया की शीर्ष सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 10 वर्ष पहले लांच किए गए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज विस्टा’ के लिए अपडेट्स बंद करने की घोषणा कर दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मशहूर पत्रिका ‘द वर्ज’ के वेब संस्करण पर मंगलवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज विस्टा का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अब विंडोज के नए संस्करण लेने होंगे।

यह भी पढ़े : सीएम पार्रिकर ने दिखाए तेवर, कांग्रेसियों को सौंप दी राज्य की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट में कहा गया है, “माइक्रोसॉफ्ट ने ‘लोंगोहोर्न’ के गुप्तनाम से विंडोज में क्रांतिकारी बदलाव के उद्देश्य के साथ विस्टा लांच की थी। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट का यह लोंगहोर्न उनके नियंत्रण से बाहर हो गया और कंपनी को इसे अंतत: बंद करना पड़ रहा है।”

यह भी पढ़े : मुसलमानों के बाद हिन्दुओं के लिए आफत बना ये अल्पसंख्यक तबका, पीएम मोदी को दी चुनौती!

विस्टा के बंद होने की अटकलें पिछले वर्ष से ही लगाई जा रही थीं, जब फॉयरफॉक्स ने अगले सितंबर तक इस व्यर्थ के ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्पोट करने की घोषणा की थी। वहीं गूगल ने भी 2017 के बाद अपनी जीमेल सेवा को विस्टा के साथ जारी न रखने की बात कही थी।

यह भी पढ़े : प्रशासनिक अमले की लापरवाही पड़ गई योगी को भारी, एक छोटी सी चूक से छूटे आदित्यनाथ के पसीने

LIVE TV