स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अब लिखें कागज की तरह

माइक्रोसॉफ्टमाइक्रोसॉफ्ट अब अपने ऑफिस सूट में एक नया बदलाव लेकर आई है। इस बदलाव के अंतर्गत अब स्मार्टफोन पर आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज में इंकिंग सपोर्ट मिलेगा। इस बदलाव के तहत कंपनी ने अपने वर्ड, एक्सल और पॉवरप्वाइंट में अपडेट किया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के पीओके और बलूचिस्‍तान वाले बयान पर पाकिस्‍तान में कोहराम

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का नया बदलाव

इससे अब यूजर्स स्क्रीन पर ज्यादा आसानी से फ्री हैंड राइटिंग कर पायेंगे। अब बस आपको अपनी फिंगर से अल्फाबेट बनाने होंगे और वो आपकी सेलेक्टेड जगह पर प्रिंट हो जाएगा।

अभी तक लोगों को स्मार्टफोन में किसी भी डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए टाइपिंग करनी होती थी।

चूंकि स्मार्टफोन को पॉकेट में रखने के हिसाब से ही डिजाइन किया जाता है इसलिए इसपर टाइप करना उतना आसान नहीं हो पता है, जितना किसी पीसी पर। इसलिए कंपनी इस ख़ास फीचर को यूजर्स के लिए लेकर आयी है।

यह भी पढ़ें : रियो ओलम्पिक : श्रीकांत ने कायम रखी उम्मीद, एथलीटों ने किया निराश

उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर की मदद से अब आप अपने स्मार्टफोन पर अपने डाक्यूमेंट्स, फाइल्स और ऑफिस वर्क आसानी से कर पायेंगे।

इस फीचर में आप राइटिंग करने के लिए अपने हिसाब से पेन की मोटाई और इंक का कलर भी एडजस्ट कर पाएंगे।

इतना ही नहीं साथ में इस फीचर में किसी ख़ास शब्द को हाईलाइट करने की और लिखा हुआ मिटाने की भी सुविधा है।

इस फीचर को कंपनी ने अभी सिर्फ आईफोन के लिए तैयार किया है। बाद में हो सकता है कि यह फीचर एंड्रायड के लिए पेश किया जाए।

आईफोन यूजर्स इसका अपडेट एप्पल ऐप स्टोर से आसानी से ले पायेंगे।

LIVE TV