संगीत प्रेमियों के लिए माइक्रोमैक्‍स लाया स्‍पेशल फोन

माइक्रोमैक्‍स नई दिल्ली।  भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपना अपना नया स्मार्टफोन कैनवास फायर 5 लॉन्च कर दिया है। ये फोन म्यूजिक लवर्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका फ्रंट फायरिंग 3D साउंट इनहेंसमेंट स्पीकर। इस फोन की कीमत 6,199 रुपये हैं जिसकी बिक्री रिटेल स्टोर्स पर होगी।
मेटल फ्रेम वाला ये स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, सिल्वर, ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे। कैनवास फायर 5 में ग्रैविटी कालिंग फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन के किसी भी साइड से यूजर फोन कॉल ले सकेंगे।

माइक्रोमैक्‍स के इस नए फाेेन में कई बेहतरीन फीचर्स

कैनवास फायर 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इँच का डिस्प्ले होगा। जिसकी रिजॉल्यूशन 1070 पिक्सल होगी। स्मार्टफोन में 1.3GHzक्वार्डकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम दी गई है। 16 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की इंरनल मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है।

कैनवास फायर 5 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3G और डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं।

इस फोन में 6.0 मार्शमैलो ओएस और 2,500mAh की बैटरी दी गई है।

LIVE TV