अब एसी की दुनिया में धूम मचाने आ रहा है Micromax

माइक्रोमैक्स एसीमोबाइल जगत में एक छोटे से नाम के साथ पहल कर सभी के हाथों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फोन देने वाली नामी-गिरामी कंपनी माइक्रोमैक्स अब अपनी एसी रेंज लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि माइक्रोमैक्स एसी की कीमत काफी कम होगी। इस कारण एसी बाज़ार में काफी बदलाव भी दिखाई देंगे।

माइक्रोमैक्स एसी चार मॉडल में

खबरों के मुताबिक़ कंपनी माइक्रोमैक्स एसी रेंज में चार तरह के मॉडल लेकर आ रहा है। इस रेंज में तीन स्प्लिट एसी और एक विंडो एसी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन एसी में माइक्रोमैक्स ने ECCO ब्लू टेक्नोलॉजी को यूज़ किया है। इसके उपयोग से एसी में प्रयोग किये जाने वाले कंडेंसर को न केवल नमी से बचाया जा सकता है बल्कि उसकी लाइफ तीन गुना ज्यादा बढ़ जाती है।

इसके साथ इन एसी में टर्बो कूलिंग फीचर भी दिया गया है जिससे आप चंद सेकेंड में ही गर्मी से छुटकारा पा सकेंगे। इसमें विटामिन-सी और कैथेचिन फ़िल्टर का उपयोग किया गया है जिससे हवा को और भी ज्यादा सुरक्षित और नमी को दूर किया जा सके।

कंपनी के सह-संस्थापक का कहना है कि इन एसी को भारतीय ग्राहकों की जेब को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उनका यह भी कहना है कि जितने कम दाम पर जिन फीचरों के साथ इन एसी को बाजार में उतारा जा रहा है, इतने कम दाम पर ऐसे फीचर्स कोई भी कंपनी नहीं लेकर आई है।

उनका ये भी कहना है कि कुछ कंपनिया हैं जिन्होंने बेहतर फीचर्स के साथ एसी कम कीमत में देने का दावा तो किया पर अभी तक वो अपने दावों पर खरे नहीं उतर पाये हैं।

माइक्रोमैक्स के यह एसी डेढ़ और दो टन में उपलब्ध होंगे, जिनके कीमत 20 से 30 हजार के बीच होगी। पाँच साल की वारंटी वाले इन एसी को लोग ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। पाँच साल की वारंटी के तहत कंपनी ने कंप्रेशर और फंक्शनल पार्ट्स के वारंटी ही दी है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=atQqwoB6HVo]

LIVE TV