माइक्रोमैक्स इवोक पॉवर : शक्तिशाली बैटरी, लेकिन प्रदर्शन में सुधार की जरूरत

माइक्रोमैक्सनई दिल्ली। देश में 7,000 से 10,000 रुपये के स्मार्टफोन की श्रेणी में कई अच्छे डिवाइस उपलब्ध हैं (श्याओमी उनमें से एक है)। इस श्रेणी में वे लोग शामिल हैं, जो बढ़िया स्मार्टफोन तो चाहते हैं, लेकिन उनका बजट काफी सीमित है। अब बाजार में इस श्रेणी में कई विकल्प मौजूद हैं।

इसी श्रेणी को ध्यान में रखते हुए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने नया डिवाइस इवोक पॉवर लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।

इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 2.5 डी कव्र्ड एज कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ है। यह पूरी तरह प्लास्टिक से बना है, लेकिन अच्छी पकड़ देती है। इसके पीछे की तरफ लगा फिंगरप्रिंट सेंसर भी बढ़िया काम करता है।

इस डिवाइस में क्वाडकोर का मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.3 गीगाहट्र्ज है। इसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

हालांकि इस डिवाइस पर भारी गेम खेलने में कोई अटकन महसूस नहीं होती। लेकिन इसका इकलौता फीचर लंबे समय तक चलनेवाली बैटरी कही जा सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर दिन भर चलती है।

इवोक पॉवर में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, लेकिन इससे उतनी अच्छी तस्वीरें नहीं आती, जितनी कूलपैड मेगा 2.5डी या श्याओमी रेडमी4 से आती है। वहीं, कई बार फोन उठाने के दौरान डिवाइस धीमा पड़ जाता है।

बाजार में 7,000 से 10,000 रुपये के खंड में इस डिवाइस को टक्कर देने के लिए कूलपैड मेगा 2.5 डी और श्याओमी रेडमी 4 जैसे फोन उपलब्ध हैं, जिसका स्पेशिफिकेशन व प्रदर्शन दोनों बेहतर है। ऐसे में माइक्रोमैक्स का इवोक पॉवर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता।

LIVE TV